
खंडवा के मूंदी में सोमवार रात दहेज लेकर जा रहे आइशर गाड़ी ने 7 मेहमानों को रौंद डाला। हादसे में चाचा, भतीजे और भांजी की मौत हो गई, वहीं अन्य 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा मूंदी के रुद्र मैरिज गार्डन के बाहर हुआ, जहां राठौर परिवार के घर शादी का फंक्शन चल रहा था। रात सवा दस बजे तक रिसेप्शन में मेहमानों का आना-जाना लगा हुआ था। गार्डन के सामने मेहमानों की भीड़ थी, तभी मूंदी से सिंधखाल की ओर जा रहे तेज रफ्तार आइशर ट्रक ने लोगों को रौंद दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ड्राइवर ने सबसे पहले दो बाइक को टक्कर मारी। इसके बाद ट्रक लहराते हुए मेहमानों को रौंदते हुए आगे बढ़ा। फिर वाहन अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर गया और रुक गया। गुस्साई भीड़ ने ड्राइवर को पकड़कर पहले उसकी जमकर पिटाई की, फिर उसे पुलिस को सौंप दिया। हादसे में गेंदालाल राठौर (62) की मौके पर ही मौत हो गई। उनके भतीजे विशाल राठौर ने रास्ते में और भांजी खुशी राठौर (7) ने खंडवा जिला अस्पताल में दम तोड़ा। इन्हीं के परिवार की बहू भारती, पति संजय, हर्षिता (8) पिता राकेश और शानू गंभीर रूप से घायल हो गए।
खुद की नहीं की परवाह, हो गई मौत
हादसे के बाद विशाल सभी घायलों को गाड़ियों में बैठाकर अस्पताल भेजता रहा। फिर सबसे आखिरी में वो खुद इलाज करवाने जावर अस्पताल पहुंचा। उसने कहा था- मैं ठीक हूं। जिन्हें ज्यादा चोट आई है, उन्हें जल्द खंडवा ले जाओ। इसके बाद अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया।