क्रिश्चियन मिशनरी सोसायटी के सदभावना भवन में प्रशासन का कब्जा

जबलपुर यशभारत। नागरथ चौक स्थित राजस्व विभाग के नाम दर्ज यूनाइटेड क्रिश्चियन मिशनरी सोसायटी के सदभावना भवन को कब्जे में लिया। मालूम हो कि राजस्व विभाग के नाम दर्ज यूनाइटेड क्रिश्चियन मिशनरी सोसायटी की एक लाख 70 हजार 328 वर्गफीट भूमि पर बने संस्थानों को खाली करने के लिए बुधवार तक मोहलत मिली थी।
बिशप पीसी सिंह से जुड़ी इस संस्था की जमीन की लीज नवीनीकरण के आवेदन को निरस्त करते हुए उसे शासन मद में दर्ज किया गया था। इस जमीन पर बने सदभावना भवन, विकास आशा केन्द्र, भारतीय खाद्य निगम और इंडियन ओवरसीज बैंक से कब्जा हटाने के लिए सात दिनों का समय मिला था। इस बीच जमीन की लीज नवीनीकरण के आवेदन को निरस्त करने के आदेश को चुनौती देने वाली द यूनाइटेड क्रिश्चियन मिशनरी सोसायटी और द यूनाइटेड चर्च ऑफ नॉथर्न इंडिया ट्रस्ट एसोसिएशन की याचिका भी हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी। अपर कलेक्टर शेरसिंह मीणा के न्यायालय से जारी आदेश में चेतावनी दी गई है कि यदि तय समय सीमा के भीतर कब्जा खाली नहीं किया गया तो बलपूर्वक भूमि को खाली कराया जाएगा और इस कार्यवाही का व्यय संबंधित संस्थान से भू-राजस्व की तरह वसूल किया जाएगा।