जबलपुरमध्य प्रदेश
क्राईम ब्रांच,रांझी पुलिस की कार्रवाई : स्कूल के पास जमा था जुआ फड़ 7 गिरफ्तार, 27 हजार 500 रूपये, 5 मोबाइल जब्त

जबलपुर, यशभारत। क्राइम ब्रांच और थाना रांझी की टीम ने जे.पी.मेमोरियल स्कूल के पास दबिश देकर जुआ खेल रहे 7 जुआडिय़ों को दबोचकर 27 हजार 500 रूपये तथा 5मोबाइल फ ोन जब्त किये गये हैं।
जानकारी अनुसार थाना प्रभारी रंाझी सहदेव राम साहू ने बताया कि क्राईम ब्रांच को सूचना मिली थी कि जुआरी जे.पी.मेमोरियल स्कूल के पास मैदान में जुआ खेल रहे हैं । सूचना पर क्राईम ब्रंाच एवं थाना रांझी की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गई, जहंा घेराबंदी कर गोलू यादव निवासी गंगाराम का बाड़ा, सूरज अहिरवार निवासी झंडा चौक, नीरज गोहत , सूरज कश्यप निवासी रक्षा कालोनी, भूरा यादव निवासी बड़ा पत्थर सहित सात जुआडिय़ों को दबोचकर नगद 27 हजार 500 रूपये तथा 5 विभिन्न कम्पनी के 5 मोबाइल जब्त करते हुये कार्यवाही की गई।