क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप बैठक में जनता कर्फ्यू बढ़ाने पर चर्चा: अब कोरोना किल को लेकर गांवों में होगा फोकस
बरगी विधायक संजय यादव ने गांव की तरह शहर की शराब दुकानें खोलने पर बल दिया

जबलपुर, यशभारत। कोरोना संक्रमण को लेकर जिले की स्थानीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में जनता कर्फ्यू बढ़ाने पर चर्चा की गई। बैठक में तय हुआ है कि जनता कर्फ्यू बढ़ाया जाए पर कितने दिन का बढ़ेगा ये अभी तय नहीं हुआ है। बैठक में सांसद, कलेक्टर, सीएमएचओ और शहर-ग्रामीण विधायक मौजूद थे। वर्चुअल बैठक में कांग्रेस के बरगी विधायक संजय यादव ने कहा कि गांव की तरह शहर में भी शराब दुकानें खोल देना चाहिए क्योंकि गांवों की दुकानों में ज्यादा भीड़ बढ़ रही है इसकी वजह से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है।
गांवों में ध्यान देने की जरूरत है
क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में सभी सदस्यों ने कहा कि अब शहर की तरह गांवों से कोरोना संक्रमण समाप्त करने में फोकस करना चाहिए। सांसद से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक में मत दिया कि गांवों में किस तरह से कोरोना को समाप्त करना है इसकी रूपरेखा तैयार होना चाहिए।
वैक्सीन की सेकंड डोज नहीं लगेगी
सीएमएचओ ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में बताया कि अब 45 पार व्यक्तियों को वैक्सीन कीे सेकंड डोज नहीं लगेगी। इस पर ग्रुप के अन्य सदस्यों ने पूछा कि आखिर ऐसा क्यों किया जा रहा है तो सीएमएचओ ने कलेक्टर से चर्चा करने के बाद ही कुछ कहने की बात कही।
तीन विधायक नहीं थे मौजूद
जिले की क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में विधायक और पूर्व वित्तमंत्री तरूण भनोत, लखन घनघोरिया और सिहोरा की भाजपा विधायक नंदनी मरावी मौजूद नहीं थी।