क्राइम ब्रांच ने 4 शातिर चोरों को दबोचा : 12 लाख रूपये का डीजल तथा टैंकर एवं महिन्द्रा बुलेरो जब्त

जबलपुर, यशभारत। क्राईम ब्रांच एवं थाना कुण्डम की टीम ने पेट्रोल एवं डीजल चुराने वाले शातिर चोरों को दबोच लिया है, जिन्होंने ढाबा खोलकर आने वाले वाहनों की कटिंग कर, मुनाफा कमाते थे। पुलिस ने चारों आरोपियों से 12 लाख रुपए का डीजल जब्त किया है। जिनसे पूछताछ जारी है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि टैंकर क्रमंाक एमपी 17 जी 0116 में चोरी का डीजल भरकर बेचने के लिये समनापुर स्थित क्रेशर में ले जाया जा रहा है, यदि रास्ते में घेराबंदी की गयी तो रंगे हाथ पकड़ा जायेगा। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं कुण्डम पुलिस के द्वारा ग्राम घुघरा में घेराबंदी की गयी । इस दौरान पुलिस ने सुंदर बर्मन उम्र 27 वर्ष निवासी भेड़ाघाट चौराहा तथा परिचालक शुभम रजक उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम तेवरी थाना स्लिमनाबाद को दबोचकर पूछताछ की तो टैंकर में 12 हजार लीटर डीजल भरा होना बताते हुए जितेन्द्र सोनी निवासी तेवर रोड भेड़ाघाट तथा ललित तिवारी निवासी अधारताल धनी की कुटिया के द्वारा टैंकर में डीजल स्लिमनाबाद बाईपास स्थित एक ढाबे से भरवाकर समनापुर स्थित क्रेशर में अनलोड करने हेतु बताया था, जितेन्द्र एवं ललित नई महिन्द्रा बुलेरो से आगे-आगे क्रेशर की तरफ गये है, घेराबंदी कर नई महिन्द्र बुलेरो जो बिना नम्बर की है में सवार जितेन्द्र सोनी उम्र 34 वर्ष निवासी तेवर भेड़ाघाट एवं ललित तिवारी उम्र 34 वर्ष निवासी अधारताल धनी की कुटिया को पकड़ा गया, सघन पूछताछ की गयी तो पाया गया कि स्लिमनाबाद बाईपास पर दोनों ने एक ढाबा खोल रखा है, ढाबे की आड़ में टैंकरों से डीजल एवं पैट्रोल की कटिंग करवाते हैं, तथा 10-12 हजार लीटर एक_ा होने पर सौदा कर बेच देते हैं।