क्राइम ब्रांच ने दो लुटेरों को दबोचा : 1 लाख के 6 मोबाइल जब्त, पूछताछ जारी
ओमती, मदनमहल, बेलबाग व घमापुर में दिया था वारदात को अंजाम

जबलपुर,यशभारत। शहर में लूट की वारदातों को अंजाम देने के बाद पुलिस को चकमा दे रहे दो लुटेरों को वाहन चैकिंग के दौरान दबोचकर पुलिस ने 1 लाख रुपए कीमती के मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के आदेश के बाद थाना प्रभारी ओमती एस.पी.एस. बघेल के नेतृत्व में गठित क्राईम ब्राचं एवं थाना ओमती की टीम के द्वारा कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
जानकारी अनुसार 2 जनवरी 2022 को थाना ओमती अंतर्गत बराट रोड में वाहन चैकिंग के दौरान चैकिंग में लगे क्राईम ब्रांच एवं थाना ओमती पुलिस के द्वारा एक 18 वर्षिय युवक एवं 17 वर्षिय किशोर एक्सिस में सवार थे, वाहन को न रोककर भागने का प्रयास किया। जिन्हें घेराबंदी कर पकडा गया, नाम पता पूछने पर 18 वर्षिय युवक ने अपना नाम छोटू उर्फ लोटा उर्फ सलामुद्दीन अंसारी निवासी ठाकुर आटा चक्की के पास थाना हनुमानताल का रहने वाला एवं 17 वर्षिय किशोर ने गाजी नगर का रहने वाला बताया।
सीसीटीव्ही फुटेज से हुई शिनाख्त
पुलिस ने बताया कि पूर्व में मोबाईल छीनने की हुई घटनाओं में मिले सीसीटीव्ही फु टेज से दोनों का हुलिया काफ ी मिल रहा था, दोनों संदिग्धों को थाना ओमती लाया गया एवं सघन पूछताछ की गयी तो मोबाईल पर बात कर रहे व्यक्तियों के हाथ से ओमती से 2, मदनमहल से 2, बेलबाग से 1 एवं थाना घमापुर से 1 मोबाईल छीनना स्वीकार किया। आरोपियों की निशादेही पर छीने हुये 6 मोबाईल कीमती लगभग 1 लाख रूपये के एवं घटना में प्रयुक्त एक्सिस एमपी 20 एसजैड 4419 जब्त करते हुये दोनों को थाना ओमती, बेलबाग, मदनमहल, घमापुर में पंजीबद्ध प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
इनकी रही प्रमुख भूमिका
मोबाईल छीनने वाले लुटेरों को गिरफ्तार कर छीने हुये मोबाईल जब्त करने में थाना प्रभारी ओमती एस.पी.एस. बघेल, उप निरीक्षक अनिल मिश्रा, उप निरीक्षक शिवकुमार रजक, प्रधान आरक्षक सुमन पाण्डे, आरक्षक ओमनाथ, राजेन्द्र एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक मुदुलेश शर्मा, प्रधान आरक्षक शेष नारायण, रामसहाय, मानस उपाध्याय, आरक्षक अनूप सिंह तथा सायबर सेल के आरक्षक अमित पटेल, नितिन जोशी की सराहनीय भूमिका रही ।