क्राइम ब्रांच की रेड : गरीबों का राशन डकार रहे दलाल, 20 बोरी अनाज जब्त

जबलपुर, यशभारत। वेयर हाउस से शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान के लिए गरीबों का खाद्यान्न लेकर निकले वाहन चालक ने पूरा अनाज अपने घर में उतार लिया। अनाज की कालाबाजारी होने की सूचना पर कोतवाली क्षेत्र में स्थित मकान में क्राइम ब्रांच सहित कोतवाली पुलिस और खाद्य विभाग पहुंच गया। पुलिस को मौके पर 20 बोरी गेहूं-चावल, तौल कांटा और मिनी ट्रक मिला है। शासकीय अनाज पकड़े जाने के बाद चर्चा है कि दुकान संचालक, डीलर और अनाज के परिवहन में जुड़े लोग सिंडीकेट बनाकर गरीबों के राशन की भारी मात्रा में कालाबाजारी कर रहे हैं। कोतवाली पुलिस सहित खाद्य अधिकारियों ने संपूर्ण मामले की विस्तृत पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा गरीबों को सस्ते दाम में दिए जाने वाले पीडीएस के अनाज की कालाबजारी करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए देर रात एक स्वराज माजदा ट्रक क्रमांक एमपी 20, जीए 7675 मुखबिर की सूचना पर पकड़ा है। पुलिस ने सरकारी बोरियों में भरा 18 बोरी गेहूं और 4 बोरी कुल वजन 11 क्विंटल जब्त किया है। बोरियों में स्टेट सिविल सप्लाईस कॉपोरज़्ेशन लिमिडेट, उचित मूल्य की दुकान भारत सरकार के सौजन्य से लिखा हुआ है। बताया जाता है कि वाहन चालक शुक्रवार 24 दिसम्बर को वेयर हाउस से राशन दुकान के लिए अनाज का परिवहन करने रवाना हुआ था। प्राथमिक पूछताछ में चालक गब्बर यादव और गट्टू यादव ने पुलिस को बताया कि उसे रामपुर छात्रावास दुकान क्रमांक 66 में खाद्यान्न देना था। देर हो जाने के कारण उसने अनाज घर सरस्वती कॉलोनी में उतार लिया था।