जबलपुरमध्य प्रदेश
क्राइम ब्रांच की कार्रवाई: हनुमानताल में 49 इंजेक्शन जब्त, घेराबंदी कर आरोपी को दबोचा

जबलपुर, यशभारत। हनुमानताल के चार खंबा के पास क्राइम ब्रांच और पुलिस ने एक नशे के सौदागर को दबोचकर करीब पचास घातक नशे के इंजेक्शन जब्त किए है। सूचना के बाद गठित टीम ने दबिश देकर आरोपी केा इंजेक् शन बेंचते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जावेद अंसारी उर्फ तैहेब अंसारी पिता समीम अंसारी 28 साल चारखंबा का निवासी है। सूचना मिली थी कि आरोपी बड़े स्तर पर नशे के इंजेक् शनों की सप्लाई करता है। जिसके बाद क्राइम ब्रांच और पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को दबोच लिया। जिसके कब्जे से 49 इंजेक् शन जब्त किए है।