जबलपुरमध्य प्रदेश
क्राइम अलर्ट: किसान का एटीएम कार्ड बदलकर खाते से निकाले 50 हजार, मामले की जांच जारी

नरसिंहपुरl जिले के करेली में एटीएम बदलकर किस से धोखाधड़ी करने का ताजा मामला सामने आया हैl आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से पैसे निकालने आये एक किसान से एक अज्ञात व्यक्ति ने बातों में बहलाकार एटीएम कार्ड बदल लिया। जिसके बाद उसने करीब 50 हजार रुपए निकलकर किसान से धोखाधड़ी कर दी।
किसान ने मामले की शिकायत नरसिंहपुर एसपी से की है।
बताया जाता है कि कामती निवासी किसान अरविन्द रघुवंशी ने खाद लेने के लिए एटीएम से पैसे निकालने करेली के बरमान चौक स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम गया था। तीन बार ट्रांजेक्शन करने के दौरान पैसे नहीं निकले, तब बाजू में खड़ा व्यक्ति बोला कि आप गलत कार्ड डाल रहे हो मैं आपका सही ट्रांजेक्शन कर देता हूं।
उसने कार्ड लिया और बातों में बहलाते हुए कार्ड बदल लियाl पूरे मामले की जांच की जा रही हैl