जबलपुरमध्य प्रदेश
कोल्ड रुम की छत से 60 हजार के पाइप चोरी : तोडफ़ोड़ कर शातिर चोरों ने उड़ाए पाइप

जबलपुर, यशभारत। गढ़ा की शारदा मंदिर रोड स्थित कोल्ड रुम की छत से करीब 60 हजार के पाइप चोरी हो गए। शातिर चोर तोडफ़ोड़ कर, पाइप उड़ा ले गए। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार आशीष सिंह 25 वर्ष निवासी शारदा मंदिर रोड गैस गोदाम के पीछे गढ़ा ने पुलिस को बताया कि उसके एचपी गैस गोदाम के पीछे स्थित कोल्ड रूम के छत पर गैस पाईप लगी है, सुवह कोल्डरूम में लगी मशीनों को चालू किया तो गैस पाईप लाईन से गैस लीक होने लगी, छत पर जाकर देखा तब तो कोल्ड रूम के 25-25 फुट की चार पाईप गायब थे। कोई अज्ञात चोर पाईपों को छतिग्रस्त करते हुये कीमती लगभग 60 हजार के किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोडफ़ ोड़ कर चोरी कर ले गए। पुलिस आरोपियों को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।