कोरोना से लड़ाई में बड़ी जीत, पूरी आबादी को लगा पहला टीका जबलपुर जिला शत्- प्रतिशत कोविड वैक्सीनेटिड
टीके के दूसरे डोज के लिए भी जिला प्रशासन ने कसी कमर, जल्द ही हासिल करेंगे लक्ष्य

जबलपुर यशभारत। कोरोना की लड़ाई को लेकर जिला प्रशासन की मेहनत रंग लाई है, शुक्रवार की दोपहर तक जबलपुर जिला लगभग 100 प्रतिशत वैक्सीनेट हो चुका है। समाचार लिखे जाने तक जिले में लगभग 18 लाख 88 हजार 8 सौ से अधिक लोगों को कोरोना का पहला डोज लगाया जा चुका है, जो संख्या निर्धारित वोटर लिस्ट से अधिक है। वहीं दूसरे डोज को लेकर भी अब जिला प्रशासन ने कमर कस ली है जिसे वह आने वाले एक से डेढ़ महिने में 100 प्रतिशत करने का मन बना रहा है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के प्रयासों से एक ओर जहां जिले में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है, वहीं तेज गति से पूर्ण हुआ वैक्सीनेशन तीसरी लहर की संभावनाओं के बीच राहत भरी खबर है।
कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत जबलपुर जिला सौ फीसदी पात्र आबादी को वैक्सीन की पहली डोज लगाने के लक्ष्य लगभग पूरा हो गया है। जिनमें अब सिर्फ कुछ गर्भवती महिलाएं और गंभीर बीमारियों से पीडि़त लोग ही बचे हैं। इसके अलावा कुछ ऐंसे लोग भी हैं जो शहर के बाहर हैं, लेकिन उन्होंने शहर के बाहर टीका लगवा लिया है जिसकी पुष्टि भी परिवारजनों से की गई है।
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जबलपुर जिले में हुये रिकार्ड वैक्सीनेशन पर जिले के नागरिकों को बधाई दी है तथा वैक्सीनेशन के कार्य मे मिले सहयोग के लिये आभार जताया है । श्री शर्मा ने वैक्सीनेशन के कार्य में लगे सभी अधिकारियों- कर्मचारियों की सराहना भी की है । उन्होंने आशा व्यक्त की है आम नागरिकों, जन प्रतिनिधयियों, आपदा प्रबंधन समितियों के सदस्यों तथा समाज सेवी एवं स्वयं सेवी संगठनों की सक्रीय सहभागिता के लिए भी धन्यवाद ज्ञापित किया है।
बता दें कि मतदाता सूची के अनुसार जबलपुर जिले में वैक्सीनेशन के पात्र व्यक्तियों की संख्या करीब 18 लाख 60 हजार है । लेकिन प्रशासन द्वारा इससे कहीं अधिक लोगों को टीका लगा दिया गया है।