कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगाने विशेष अभियान सुबह 8 बजे से खुल गए थे वैक्सीनेशन सेंटर

जबलपुर। त्यौहार के पहले ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने आज जिले में आयोजित एक दिन के विशेष अभियान के तहत सुबह आठ बजे से वैक्सीनेशन का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया । विशेष अभियान के लिये जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में 160 से अधिक टीकाकरण केंद्र बनाये गये हैं । प्रत्येक टीकाकरण केंद्र पर कोरोना की दोनों वैक्सीन कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन उपलब्ध कराई गई है । अभियान में दिव्यांग, बुजुर्ग और बीमार व्यक्तियों को मोबाइल वैक्सीन वेन से भी घर-घर जाकर वैक्सीन लगाई जा रही है । कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 320 सेशन आयोजित किये जा रहे हैं। सभी सेशन में वैक्सीनेशन का कार्य सुबह 8 बजे से ही प्रारंभ कर दिया गया। नगर निगम आयुक्त संदीप जीआर ने बताया सेकेंड डोज के वैक्सीनेशन के लिए विशेष अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने के निर्देश दिये गए हैं। उन्होंने बताया कि एक दिन के इस विशेष अभियान में वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने में ऐसे लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है जो समय पूरा हो जाने के बाद भी वैक्सीन लगवाने अभी तक टीकाकरण केन्द्र नहीं पहुंचे ।