कोरोना पॉजीटिव-निगेटिव रिपोर्ट को लेकर मेडिकल-प्रशासन में तकरार: प्रशासन की गले की फांस बनी मेडिकल की रिपोर्ट, अब अहमदावाद जाएगी रिपोर्ट

जबलपुर, यशभारत। कोरोना पॉजीटिव निगेटिव रिपोर्ट को लेकर जिला प्रशासन और मेडिकल के बीच तलवारें खिंच गई हैं। इसका परिणाम है कि रविवार को कोरोना पॉजीटिव की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं हो पाई है। स्थिति यहां तक बिगड़ गई है कि मेडिकल की रिपोर्ट पर भरोसा न करते हुए जिला प्रशासन ने अन्य अधिकृत एजेंसियों को रिपोर्ट भेजने का फैसला कर लिया है। जिसके तहत यह भी पता चला है कि सुपर ट्रेक अहमदाबाद रिपोर्ट भेजने की बात हो रही है।
हुआ यूं है कि जिम्मेदार सूत्रों ने बताया कि कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट की संख्या बढ़ने से प्रशासन इस बात से परेशान था कि आखिर पॉजीटिव केस क्यों बढ़ रहे हैं। जो जानकारी है उसमें संख्या बढ़ने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का यह कहना था माइनर कोरोना पॉजीटिव आ रहे हैं और अस्पतालों में भर्ती नहीं हो रहे हैं ऐसे में पॉजीटिव कैसे आ रहे हैं। इस पर मेडिकल प्रबंधन का कहना है कि जो जांच हमने की है वो सही है, उसे ही आपको मानना पड़ेगा, जिस पर प्रशासन तैयार नहीं हुआ। स्थिति इतनी विगट हो गई कि यह निर्णय भी ले लिया गया कि अब कोरोना सेंपल की रिपोर्ट मेडिकल में नहीं भेजी जाएगी। जो जानकारी हासिल हुई हैं वह संख्या चौकाने वाली है लेकिन अधिकृत न होने से नहीं बताया जा सकता है। अब देखना यह है कि मेडिकल और जिला प्रशासन की यह तकरार कहां पहुंचती है। बहरहाल आज रिपोर्ट ओपन नहीं होने से जनता अपनी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित है।
संक्रमण रोगों के बीच रिपोर्ट को लेकर विवाद
शहर में संक्रमण रोगों का कहर जारी है जहां डेंगू का डंक जानलेवा साबित हो रहा है वहीं कोरोना संक्रमण फिर पांव पसार रहा है । लगातार मरीज बढ़ रहे हैं । जो रिपोर्ट आ रही है उसे लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के बीच ठन गई है । मेडिकल की कोरोना रिपोर्ट पर जिला प्रशासन को विश्वास नहीं है जो रिपोर्ट सामने आ रही है वह उसके गले नहीं उतर रही है । अब स्वास्थ्य विभाग सुपर ट्रेक अहमदाबाद जांच रिपोर्ट भेजना शुरू की है । रविवार को कोरोना रिपोर्ट को लेकर विसंगति सामने आई है जिसमें रिपोर्ट ठीक ढंग से नहीं बनाई गई और निगेटिव पाई गई । जिस पर स्वास्थ्य विभाग को भरोसा नहीं हुआ और उसने अब मेडिकल की दलीलों को दरकिनार करते हुए रिपोर्ट सुपर ट्रेक अहमदाबाद भेजी है । रविवार की रिपोर्ट को लेकर तरह तरह की चचार्एं उठने के बाद प्रशासन ने यह कदम उठाया है ।