जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

कोबरा कैंटीन के पास घुस गया चीतल : घंटों की मशक्कत के बाद वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

जबलपुर यश भारतl मौसम में आए परिवर्तनों के कारण पारा लगातार बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण तीखी गर्मी से आमजन प्रभावित हैं तो वहीं दूसरी ओर पानी की कमी के कारण वन्य जीव जंगलों को छोड़ रहवासीय इलाकों का रुख कर रहे जिसके चलते एक चीतल पानी की तलाश में यहां वहां भटकता हुआ कल्पना टॉकीज के पास कोबरा कैंटीन के किनारे जा घुसा इसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची वन अमले की टीम ने चीतल को जैसे तैसे रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया।

 

 

जानकारी अनुसार वनपाल गुलाब सिंह ने मौके से जानकारी देते हुए बताया कि वन विभाग को सूचना मिली कि कोबरा कैंटीन के पास एक चीतल प्यास के कारण बदहवास होकर, राहगीरों को देखकर डर गया और वही किनारे घुस गया है इसके बाद तत्काल वन विभाग का पांच सदस्यीय दस्ता मौके पर पहुंचा और चीतल को घंटों की मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है।

 

गौरतलब है कि तीखी गर्मी के कारण वन्य जीवों का जंगल से पलायन लगातार जारी है पिछले दिनों पानी की तलाश में कुंडम क्षेत्र में एक चीतल जंगल को छोड़कर गांव में घुस गया था जहां कुत्तों ने नोच नोच कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया था जिसके बाद उसकी मौत हो गई थीl

Related Articles

Back to top button