कोबरा कैंटीन के पास घुस गया चीतल : घंटों की मशक्कत के बाद वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

जबलपुर यश भारतl मौसम में आए परिवर्तनों के कारण पारा लगातार बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण तीखी गर्मी से आमजन प्रभावित हैं तो वहीं दूसरी ओर पानी की कमी के कारण वन्य जीव जंगलों को छोड़ रहवासीय इलाकों का रुख कर रहे जिसके चलते एक चीतल पानी की तलाश में यहां वहां भटकता हुआ कल्पना टॉकीज के पास कोबरा कैंटीन के किनारे जा घुसा इसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची वन अमले की टीम ने चीतल को जैसे तैसे रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया।
जानकारी अनुसार वनपाल गुलाब सिंह ने मौके से जानकारी देते हुए बताया कि वन विभाग को सूचना मिली कि कोबरा कैंटीन के पास एक चीतल प्यास के कारण बदहवास होकर, राहगीरों को देखकर डर गया और वही किनारे घुस गया है इसके बाद तत्काल वन विभाग का पांच सदस्यीय दस्ता मौके पर पहुंचा और चीतल को घंटों की मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है।
गौरतलब है कि तीखी गर्मी के कारण वन्य जीवों का जंगल से पलायन लगातार जारी है पिछले दिनों पानी की तलाश में कुंडम क्षेत्र में एक चीतल जंगल को छोड़कर गांव में घुस गया था जहां कुत्तों ने नोच नोच कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया था जिसके बाद उसकी मौत हो गई थीl