
अहमदनगर जिले की कोपरगांव तहसील में भीषण हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा उस समय हुआ जब कंटेनर रिक्शे से टकरा गया। कोपरगांव तहसील के दौच खुर्द इलाके में जगदे फाटा कोपरगांव हाईवे पर पगारे वस्ती के पास रिक्शा को एक कंटेनर ने टक्कर मार दी।
हादसा इतना भीषण था कि रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 7 व्यक्तियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल भेज दिया गया है। मरने वालों में कॉलेज के दो छात्र भी शामिल हैं।