कोतवाली-शहपुरा में टूटे ताले : लाखों की नगदी और जेवरात ले उड़े शातिर चोर

जबलपुर, यशभारत। थाना कोतवाली और शहपुरा में शातिर चोरों ने घर और गल्ला दुकान में हाथ की सफाई दिखाते हुए लाखों की नगदी और जेवरात पार कर, रफूचक्कर हो गए। पीडि़तों को जब चोरी होने का पता चला तो वह सन्न रह गए। जिसके बाद पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने दोनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर, आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि अमित पाण्डे 50 वर्ष निवासी निवाडग़ंज ने बताया कि जब वह अपनी मम्मी के कमरे में सोने गया था तब नौकरानी आयी तो आहट से उसकी नींद खुल गयी। उसने अपने कमरे में जाकर देखा तो कमरे में रखी आलमारी खुली थी और लॉकर से 48 हजार रूपये नगद, 2 सोने के कंगनगायब थे । पीडि़त ने बताया कि जिस वक्त यह चोरी हुई इसकी पत्नी मायके गई हुई थी।
गल्ला पेटी से उड़ा ली रकम
इसी प्रकार थाना शहपुरा में महेन्द्र जैन 45 वर्ष निवासी शहपुरा ने पुलिस को बताया कि गल्ला खरीदी बिक्री का काम करता है । उसकी दुकान बरमबाबा मंदिर के सामने रोड किनारे है। जब उसने सुबह अपनी दुकान खोली और गल्ला मंडी गया था । जब वह वापस लौटा तो देखा कि गल्ला पेटी में लगभग 1 लाख 50 हजार रूपये एवं एटीएम कार्ड, पर्स गल्ला खरीदने बेचने की रसीद कोई शातिर चोर उड़ाकर ले गया।