जबलपुरमध्य प्रदेश
कोतवाली में मनिहारी व्यापारी को फोन कर मांगी अड़ीबाजी : कहा- एक खोखा दो नहीं तो जान से जाओगे

जबलपुर, यशभारत। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यापारी को फोन कर दबंगों ने अड़ीबाजी की डिमांड की। आरोपियों ने व्यापारी को धमकी दी है कि यदि रुपये नहीं दिए तो जान से जाओगे। जिसके बाद पीडि़त व्यापारी ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला कायम कर, सरगर्मी से आरेापी की तलाश में जुटी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि विवेक चावला पिता गिरधारी लाल चावला 26 साल ने बताया कि वह आदित्य कॉलोनी नर्मदा रोड थाना गोरखपुर का निवासी है। उसकी गलगला में मनिहारी की दुकान है। देर रात एक मोबाइल नंबर से कॉल आया और दबंग ने रुपयों की डिमांड कर धमकाया कि यदि रुपये नहीं दिए तो जान से खत्म कर दिए जाओगो। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।