जबलपुरमध्य प्रदेश
कोतवाली में जहरीली शराब जब्त : ग्राहक का इंतजार कर रहा था, पुलिस ने दबोचा

जबलपुर, यशभारत। कोतवाली में पुलिस ने एक शराब माफिया से पांच लीटर जहरीली शराब जब्त की है। आरोपी थैले में शराब रखकर, बेंचने की फिराक में ग्राहक का इंतजार कर रहा था। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार थाना प्रभारी कोतवाली अनिल गुप्ता ने बताया कि सूचना मिली कि सराफ ा बजार मेन रोड में एक व्यक्ति थैला में कच्ची शराब बेचने के लिये रखा है। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर, घेराबंदी करते हुए सुनील चौधरी 36 वर्ष निवासी ग्राम खमदेही भदरवारा को दबोचा। जिसकी तलाशी लेने पर कब्जे से 5 लीटर वाली कुप्पी में लगभग 5 लीटर कच्ची शराब रखे मिला । पुलिस ने कार्रवाई कर, जांच में लिया है।