कोतवाली में जहरीली महिला शराब तस्कर गिरोह : दो महिला आरोपियों को दबोचा, 9 लीटर शराब बरामद

जबलपुर, यशभारत। कोतवाली के खिन्नी मोहल्ला से पुलिस ने दो जहरीली शराब महिला तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को दबोचा है। जिनके पास से 9 लीटर जहरीली शराब मिली है। दोनों से सख्ती से पूछपाछ जारी है।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि खिन्नी मोहल्ला में गुड्डी बाई के घर के पास 2 महिला हाथ में पीले रंग की कुप्पी में कच्ची शराब बेचने के लिये ग्राहकों का इंतजार कर रही हैं । जिसके बाद पुलिस ने तत्काल खिन्नी मोहल्ला में दबिश दी तो वहां 2 महिलाऐं 5 लीटर की कुप्पी लिये थीं, जो पुलिस को देखकर भागने लगीं। दोनों महिलाओं अन्नू सज्जन 25 वर्ष एवं श्रीमती डिम्पल सुधाकर 50 वर्ष दोनों निवासी कोणी मोहल्ला रेल्वे फाटक को दबोचकर पुलिस ने तलाशी ली तो अन्नू सज्जन कुप्पी में लगभग 4 लीटर एवं डिम्पल सुधाकर कुप्पी में लगभग 5 लीटर कच्ची शराब रखे मिली। दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।