कोतवाली में गाय चोर को पुलिस ने दबोचा : गाय बरामद, पूछताछ जारी

जबलपुर, यशभारत। कोतवाली के नरघैया में दो दिन पहले एक गौ सेवक की गाय चोरी हो गयी थी। शक के आधार पर पुलिस ने जब आरोपी को दबोचकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। आरोपी ने क्षेत्र में घूम रही गाय को अपने घर बांध लिया था और उसका विक्रय करने वाला था। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।
कोतवाली थाना प्रभारी अनिल गुप्ता ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 5 जनवरी 2022 को अंकित यादव पिता रोहणी प्रसाद यादव 26 वर्ष निवासी भालदारपुरा नरघैया थाना कोतवाली ने शिकायत की थी कि उसकी गौ को क्षेत्र कोई व्यक्ति चुरा ले गया है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के दौरान आयशा नगर , अमखेरा निवासी शुभम जानुकर उर्फ गोलू पिता मुकेश जानुकर उम्र 24 साल को दबोचा। जिसने पुलिस को बताया कि जब उसने देखा कि अकेली गाय घूम रही है तो उसने पकड़कर बांध लिया। पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर चुराई हुई गाय बरामद की गई है।