कोतवाली में एक्सिस गाड़ी चुराकर भाग रहा था युवक : वाहन मालिक ने दबोचकर पहुंचाया थाने
पुलिस पूछताछ जारी

जबलपुर, यशभारत। थाना कोतवाली में एक शातिर वाहन चोर को दबोचकर वाहन मालिक अपने साथियों के साथ थाने पहुंचा। युवक चाबी लगाकर एक्सिस वाहन चुरा रहा था, तभी लोगों की नजर उस पर पड़ गयी। पुलिस ने आरोपी को अभिरक्षा में ले लिया है, जिससे पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार शुभम महेश्वरी उम्र 26 वर्ष निवासी गोपालबाग अपने कर्मचारियों के साथ सुरेन्द्र बर्मन को पकड़ कर थाने पहुंचा और बताया कि आरो वाटर का काम करता है। वह अपनी दुकान पर बैठा था उसकी एक्सिस गाड़ी क्रमांक एमपी 20 एसयू 6555 दुकान के सामने खड़ी थी, चाबी लगी थी उसी समय एक युवक आया उसकी एक्सिस चालू करके, लेकर भागने लगा उसने अपनी दुकान में काम करने वाले अनिल राव एवं आकाश नेमा के साथ दौड़कर युवक को पकड़ लियास। पकड़े गए युवक ने अपना नाम सुरेन्द्र बर्मन उम्र 19 वर्ष निवासी ब्रजमोहन नगर रामपुर छापर गोरखपुर बताया । पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपी को अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण विवेचना में लिया गया।