कैंट हत्याकांड : 12 घंटे के अंदर पाचों आरोपी हिरासत में
रंजिशन दिया था वारदात को अंजाम

जबलपुर, यशभारत। कैंट हत्याकंाड के बाद मुस्तैद पुलिस ने महज 12 घंटों के अंदर ही आरोपियों को दबोचने में सफलता प्राप्त की है। हत्या के बाद आरोपी शहर से बाहर भागने की फिराक में थे। लेकिन पुलिस ने तत्काल सीसी फुटेज की मदद से आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। जिनसे पूछताछ जारी है।
थाना केण्ट में श्रीमती राधा बाई राजपूत 50 वर्ष निवासी शीला टाकीज बैरक नम्बर 3 ने बताया कि वह बंगलों मे काम करती है । जब वह घर पर थी तभी आशु, पप्पू व पाण्डू सहित साहिल चारों उसके घर में घुसकर गाली गलौज करते हुये गोलू राजपूत को घर में तलाश करते हुए जमकर तोडफ़ोउ़ करते हुए चारों उसके बेटे को ढूंढ़ते हुये शंकर जी के मंदिर के पास पहुंचे और बेसबाल के डंडे से हमलाकर मारपीट करने लगे, तभी शम्भू समद भी आकर गाली गलौज कर मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। वहीं आशीष उर्फ आशु पिल्ले 22 वर्ष निवासी शीला टाकीज बैरक नम्बर 3 सदर ने पुलिस को बताया कि सुबह गोलू राजपूत उसके घर के सामने आकर पुरानी रंजिश पर से गाली गलौज कर रहा था। उसने विरोध किया तो जमकर मारपीट कर दी। वहीं, घायल गोलू राजपूत को उपचार हेतु विक्टोरिया अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था दौरान उपचार के रात लगभग 9.15 बजे गोलू उर्फ रत्नेश राजपूत 25 वर्ष की मृत्यु हो गयी है।
गठित टीम ने की त्वरित कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किए जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय कुमार अग्रवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री प्रियंका शुक्ला के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी केंट विजय तिवारी के नेतृत्व में दबिश देते हुए सभी पांचों आरोपी आशीष उर्फ आशु पिल्ले पिता स्व. रवि पिल्ले 22 वर्ष निवासी धोबी मोहल्ला ,पप्पू उर्फ मिथिलेश समद पिता शंभू समद 19 साल निवासी दूसरा पुल, साहिल पिता शालिग्राम शर्मा 20 वर्ष निवासी शीला टॉकीज,पंकज समद पिता शंभू समद 22 साल निवासी दूसरा पुर ,शंभू समद पिता कंदी लाल समद 55 साल निवासी दूसरा पुल को अभिरक्षा में लेते हुए पूछताछ कर आरोपियों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त बेसबॉल के डंडे आदि की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।