जबलपुरमध्य प्रदेश
कैंट से 19 वर्षीय युवती गायब : परिजनों ने कहा- कोई बहलाकर ले गया

जबलपुर, यशभारत। कैंट थाना अंतर्गत क्षेत्र से एक युवती के गायब होने के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है। पीडि़त परिजन जब घर पहुंचे तो बेटी को गायब देखकर उनके होश उड़ गए। जिसके बाद उन्होंने आसपास पता किया लेकिन जब कहीं पता नहीं चला तो थकहार कर, थाने पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि चौथा पुल निवासी एक युवती के घर से गायब होने के बाद परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। कयास लगाए जा रहे है कि युवती को कोई बहलाकर ले गया। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।