कैंट में दो पक्षों में टकराव : युवक का पत्थर से खोल दिया सिर, युवती के हाथ में काटा
दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर मामला कायम, जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। थाना केण्ट के रामदास बगीचे में गाली गलौच के बीच दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में पत्थर से हमला कर एक युवक का सिर लहूलुहान कर दिया तो वहीं एक युवती के हाथ में काट कर जख्मी कर दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर मामला कायम कर, जाचं में लिया है।
जानकारी अनुसार अजय कुमार बेन उम्र 50 वर्ष निवासी केण्ट ने पुलिस को बताया कि जब वह अपने घर में आरती कर रहा था, उसका बेटा अनमोल प्रसाद लेने के लिये गया था, मोहल्ले में गाली गलौज होने की आवाज आने पर बाहर निकलकर देखा तो उसके बेटे अनमोल बेन के साथ शंकर बेन एवं सुमित गाली गलौज करते हुए मारपीट कर रहे थे। सुमित ने पत्थर से हमलाकर अनमोल के सिर घायल कर दिया। जिसके बाद उसकी बेटी मुस्कान बीच बचाव करने लगी तो शंकर बेन ने मुस्कान के हाथ में काट दिया तथा दोनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गयें। वहीं श्रीमती उषा बेन उम्र 35 वर्ष निवासी केण्ट ने पुलिस को बताया कि मोहल्ले में गाली की आवाज आने पर घर के बाहर निकलकर देखी मोहल्ले का रहने वाला अनमोल उसके बेटे सुमित एवं शंकर के साथ झगड़ रहा था, उसने मना किया तो अनमोल की बहन मुस्कान बेन भी आ गयी और उसके साथ गाली गलौज करने लगी तथा अनमोल एवं अनमोल की बहन ने दोनों बेटों के साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
कनपटी में किया चाकू से हमला
तो वहीं थाना घमापुर में शेखर जाटव उम्र 22 वर्ष निवासी बल्दीकोरी की दफ ाई ने पुलिस को बताया कि वह रज्जन डेरी के पास खड़ा था, उसी समय उसकी पहचान का मोनू उर्फ करिया मेहतर उसके पास आया और शराब पीने के लिये पैसे मांगने लगा। उसने पैसे देने से मना किया तो चाकू से हमला कर उसके वायें तरफ कनपटी, नाक में हमला कर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।