केन्या में रह रहे युवक के घर में चोरी: कुछ हाथ नहीं लगा तो सीसीटीवी कैमरा और कीमती सामान ले गए

,जबलपुर, यशभारत। लार्डगंज थानांतगज़्त यादव कॉलोनी स्थित एक सूने घर में चोरों ने धावा बोलकर कीमती सामान पार कर दिया। जिस घर में चोरी हुई है उसका मालिका देश से बाहर है, इसलिए घटना के बाद उसके रिश्तेदार ने थाने पहुंचकर चोरी का प्रकरण दजज़् कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि यादव कॉलोनी में रहने वाले 30 वषीज़्य अनुज गोस्वामी ने रिपोटज़् दर्ज कराई कि उसके घर के पास ही उसके रिश्तेदार स्वप्निल गुप्ता का घर है जो कि वर्तमान में अपनी मां के साथ केन्या में निवासरत है। घर की देखभाल वहीं रहने वाला एक किराएदार करता है लेकिन कुछ दिनों पूर्व वह परिवार सहित शहर से बाहर गया हुआ था। जिसका फायदा उठाकर ताला तोड़कर चोर अंदर घुस गए और स्वप्निल के घर को अच्छी तरह खंगलाते हुए कीमती सामान पार कर दिया। दूसरे दिन जब पड़ोसियों ने ताला टूटा हुआ देखा तो तत्काल फोन पर उसे सूचना दी। बताया जा रहा है कि चोर घर में लगा सीसीटीवी कैमरा, सीडीआर सहित कुछ पुराने जेवरात ले गए हैं। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दी है ताकि जल्द से जल्द आरोपियों को दबोचा जा सके।