केंद्र का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा, कहा- झूठ फैलाया जा रहा कि पहली लहर के बाद कुछ नहीं किया

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आ गई है। जिसके कारण बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर का जरूरत पड़ रही है। केंद्र सरकार पर कोविड-19 को लेकर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। इन सब के बीच गृह मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर अपना पक्ष रखा। कहा कि यह झूठ है कोरोना महामारी की पहली लहर के बाद कोई कदम नहीं उठाया गया और सरकार कोरोना की दूसरी लहर से अनजान थी। मंत्रालय ने कहा, ‘किसी भी देश मेडिकल ऑक्सीजन असीमित नहीं हो सकती।’ सभी राज्यों को ऑक्सीजन संतुलित तरीके से उपलब्ध कराई जा रही है।
सरकार ने किया 200 पेज का हलफनामा दायर
युद्ध स्तर पर निपटने के प्रयत्न किए जा रहे
कोविड महामारी के दौरान जनता को हुई परेशानियां को हल्के में लेने के आरोप को केंद्र ने नकार दिया है। सरकार ने कहा कि मुश्किलें दूर करने और जान के नुकसान को कम करने के लिए त्वरित, ठोस और समग्र कदम उठाए जा रहे हैं। संक्रमण के अप्रत्याशित केस के बावजूद युद्ध स्तर पर इससे निपटने के लिए तमाम प्रयत्न किए जा रहे हैं।