देश

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने गजरथ महोत्सव में शामिल होकर मुनि श्री से लिया आशीर्वाद

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

कटनी। जैन समाज द्वारा आयोजित पंचकल्याणक प्रतिष्ठा एवं गजरथ महोत्सव में शामिल होने आज केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल का कटनी आगमन हुआ। उन्होंने झुरही स्थित चेतनोदय तीर्थ स्थल पहुंचकर मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज को श्रीफल चढ़ाकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके उपरांत मंत्री प्रहलाद पटेल ने तीर्थ क्षेत्र का अवलोकन किया। इस मौके पर देवरी की जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता जैन, आलोक जैन जबलपुर, अलकेश जैन देवरी, पूर्व विधायक सुकीर्ति जैन की उपस्थिति रही। मंत्री प्रहलाद पटेल का जैन समाज की ओर से अभिनंदन उत्तम चंद्र जैन, विजय कुमार विश्व, अध्यक्ष संजय जैन, संदीप जैन और अनुराग जैन, प्रमोद कक्का, पंचम जैन, विनी जैन ने किया। संचालन सह मंत्री दीपू जैन ने किया। प्रहलाद पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस विशाल आयोजन में शामिल होकर मुनि श्री से आशीर्वाद लेने का अवसर मिला इसके लिए स्वयं को धन्य मानता हूं। उन्होंने कहा कि आप सभी सौभाग्यशाली है जो इस पावनतीर्थ में हो रहे समागम के साक्षी बने। 

Screenshot 20250213 163743 WhatsApp2 Screenshot 20250213 163749 WhatsApp2 Screenshot 20250213 164227 WhatsApp2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button