जबलपुरमध्य प्रदेश
केंट विधायक अशोक रोहाणी द्वारा सड़क निर्माण के भूमि पूजन किए गए
जबलपुर / केन्ट विधानसभा के अंतर्गत रानी अवंती बाई वार्ड में केंट के विधायक श्री अशोक रोहाणी जी द्वारा तिलहरी ग्राम से भटौली मोड़ तक लगभग 62 लाख रूपये की लागत एवं दुर्गा नगर में ढाई लाख की लागत से सड़क निर्माण के भूमि पूजन किये गये । इस अवसर पर भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष श्री रिंकू विज नगर उपाध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती विभा उपाध्याय , मंडल अध्यक्ष संजय वर्मा , अमर सिंह महोबिया , संतोष बैरागी , सौरभ गोयल , आशीष झारिया , महेश पासी , श्रीमती कमला क्षत्री , आशीष बर्मन , संजय ठाकुर , पुष्पा तिवारी एवं क्षेत्रीयजन उपस्थित रहे ।