जबलपुरमध्य प्रदेश
कृषि विवि के फील्ड सुपरवाईजर के सूने मकान में चोरों का धाबा : दरबाजा तोड़कर उड़ा लिए सोने चाँदी के सिक्के

जबलपुर, यशभारत। अधारताल थाना अंतर्गत कृषि विवि में फील्ड सुपरवाईजर के सूने मकान में चोरों ने धाबा बोलते हुए दरबाजा तोड़कर अलमारी के लॉकर में रखे सोने चांदी के सिक्के लेकर फुर्र हो गया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि डॉक्टर रवि सिंह चौहान 36 वर्ष निवासी कृषि नगर ने बताया कि वह कृषि विश्वविद्यालय में फील्ड सुपर वाईजर के पद पर है । विगत दिवस परिवार सहित इंदौर गया था वहंा से रात में घर वापस आया तो देखा कि कमरे का दरवाजा टूटा था । अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था । आलमारी के लॉकर के अंदर एक डिब्बे में रखे सोने का सिक्का एवं चांदी के 20 सिक्के गायब थे । चोर दरवाजा तोड़कर घर में घुसकर आलमारी का लॉकर तोड़कर सोने चांदी के सिक्के चोरी कर ले गया है।