
जबलपुर, यशभारत। कृषि उपज मंडी स्थित चौधरी क्रॉप केयर दुकान में क्राइम ब्रांच और विजय नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 19 लाख का नकली कीटनाशक जप्त किया है। क्राइम बं्राच ने नकली कीटनाशक का सेम्पल जवाहर नेहरू कृषि विवि की जांच टीम को सौंप दिया ।

क्राइम ब्रांच को सूचना प्राप्त हुई कि चौधरी क्रॉप केयर दुकान में कोरासिन नाम का नकली कीटनाशक बेचा जा रहा था इसकी सूचना विजय नगर पुलिस को देते हुए जेएनकेविवि जांच टीम को दी गई। संयुक्त टीम ने दुकान में छापामारी करते हुए 19 पेटी नकली कीटनाशक जप्त किया गया। जिसकी कीमत 19 लाख बताई जा रही है। जेएनकेविवि जांच टीम नकली कीटनाशक का सेम्पल हुए लैब भेज दिया है। सेम्पल की जांच होने के बाद तय होगा कि कीटनाशक नकली है कि नहीं।