जबलपुरमध्य प्रदेश
कुत्ते हो रहे आदमखोर : युवक का पकड़ा जबड़ा, एफआईआर दर्ज

जबलपुर, यशभारत। कुत्तों के काटने के मामले इनदिनों तेजी से बढ़ रहे है। जिसके चलते थाना रांझी अंतर्गत एक युवक के ऊपर कुत्ते ने हमला करते हुए जबड़ा पकड़ लिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया और कुत्ते से पीछा छुड़ाते हुए सीधे अस्पताल पहुंचा। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि राहुल कोल पिता लक्ष्मण प्रसाद कोल 30 वर्ष नई बस्ती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके पड़ोस में ही मनोज कठेरिया रहते है। जिनके कुत्ते ने काटकर बुरी तरह घायल कर दिया।