कुत्ते की मौत से कुआं में उपजा विवाद : रीवा के डिप्टी कलेक्टर के चाचा से हुआ था विवाद, बीच-बचाव कर रहे माता-पिता भी घायल

बरही/कटनी, यशभारत। रीवा में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर अनुराग तिवारी के चाचा संतोष तिवारी का विवाद पूर्व सरपंच व उसके परिवार से हो गया। विवाद इतना बड़ा की डिप्टी कलेक्टर के चाचा के साथ बीच-बचाव में उसके पिता अशोक तिवारी व माँ भी लहूलुहान हुए, वहीं सचिव उषा कोरी के पति कंछेदी लाल कोरी भी घायल हुआ है। सभी घायलों का उपचार कटनी के एक हॉस्पिटल में जारी है। यह विवाद कटनी जिले के बरही थानाक्षेत्र के ग्राम कुआं में बुधवार की सुबह हुआ है।
घटना के संबंध में हासिल जानकारी मुताबिक बरही के कुआं गांव के पूर्व सरपंच प्रहलाद सोनी के ट्रेक्टर से एक आवारा कुत्ता की मौत संतोष तिवारी के घर के सामने मंगलवार की रात हो गई थी, जिसे हटाने के लिए बुधवार की सुबह विवाद हो गया। बताया गया है कि पूर्व सरपंच का ट्रेक्टर लौट रहा था, जिसे संतोष तिवारी ने रोककर चाभी निकाल लिए। मृत कुत्ता को हटाने के लिए 800 रुपए स्वीपर को देने के लिए कहा-सुनी इतनी बड़ी की संतोष तिवारी ने पूर्व सरपंच से मारपीट कर दी, जिससे आक्रोशित पूर्व सरपंच के परिजनों ने संतोष तिवारी पर धावा बोल दिया। बीच-बचाव में आए डिप्टी कलेक्टर के पिता अशोक तिवारी व उनकी माँ के साथ ही सचिव उषा कोरी के पति कंछेदी लाल को भी चोट आई, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरही लाया गया, जहां से सभी घायलों को कटनी रेफर कर दिया गया। बरही पुलिस ने शिकायत पर दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर केस दर्ज करते हुए पूरे मामले की पड़ताल करने में जुटी हुई है।