कुण्डम हत्याकांड : प्रेम प्रसंग में प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, आरोपी अभिरक्षा में, जांच जारी

जबलपुर, यशभारत। कुंडम के संजारी ग्राम में सिर पर पत्थर पटककर और रस्सी से गला घोंटकर युवती को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी फरार हो गए थे। जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को अभिरक्षा में लिया है, वहीं अन्य फरार बताए जा रहे है। पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। फिलहाल पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मृतिका 18 वर्षीय ग्राम संजारी थाना कुंडम की निवासी थी। जो अपनी मौसी के यहां सो रही थी। अलुसबह करीब 5 बजे परिजनों ने युवती का शव घर के पीछे स्थित मकई की बाड़ी में पड़ा हुआ देखा तो आवक रह गए। जिसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए शुभम पिता द्वारका प्रसाद नाथ 25 साल निवासी महगांव को अभिरक्षा में लिया है।
नाना के यहां रहकर कर रही थी पढ़ाई
मृतिका कक्षा 12वीं की छात्रा है और अपने नाना के निवास महगांव में रहकर पढ़ाई कर रही थी। उसी दौरान शुभम की दोस्ती मृतिका से हुई थी। जिसके बाद देानों के बीच अनबन थी।
शादीशुदा है युवक
पुलिस ने बताया कि अभिरक्षा में लिए गए युवक की शादी कुछ ही महिनों पहले हुई है। उसी को लेकर दोनों में अनबन रही होगी। फिलहाल पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल कर रही है।