कुण्डम में वाहन चालक को उतारा मौत के घाट : रोड पर खून से सना हुआ मिला शव
18 साल से रह रहा था ससुराल में, जांच जारी

जबलपुर, यश भारत। कुंडम के मड़ई मकरार रोड पर दरमियानी रात 35 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से हत्या कर, शव को रोड किनारे फेंककर हमलावर मौके से फरार हो गए। युवक पेशे से वाहन चालक था और वर्षों से ससुराल में ही रह रहा था। घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया और घटना स्थल पर लोगों का हुजूम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है।
कुंडम पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 35 वर्षीय ओम प्रकाश यादव पिता पंचम यादव ड्राइवरी का काम करता था वह मूलत: उमरिया जिला के बिलासपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत छतैनी ग्राम का रहने वाला है, किंतु विगत 18 वर्षों से अपनी ससुराल कुंडम थाना क्षेत्र के अंतर्गत मडई में रहकर हाईवा चलाता था । वह गत दिवस पत्नी से यह कहकर घर से निकला था कि हाईवा चलाने जा रहा हूं और फिर लौटकर वापस नहीं आया। आज सुबह उसकी रक्तरंजित लाश ग्राम से 6 किलोमीटर दूर मड़ई मकरार रोड पर पड़ी हुई मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पाया कि युवक की हत्या कहीं और की गई है और लाश को यहां लाकर बीच रोड में फेंका गया है। जिससे कि लोगों को यह पता चल सके कि यह किसी वाहन से दुर्घटना हुई है। किंतु पुलिस ने घटनास्थल एवं मृतक के सिर में मिले धारदार हथियार से चोट के निशान पाए गए। पुलिस के अनुसार युवक की हत्या कहीं और की गई और लाश को किसी वाहन की मदद से यहां लाकर फेंका गया है। पुलिस जांच में जुटी है।