
जबलपुर यश भारत।भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड की टीम को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. यह टीम इंडिया का तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब है. इससे पहले भारत ने 2002 सौरव गांगुली की कप्तानी और 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था. अब ने 12 साल बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में दुबई में धमाकेदार जीत के साथ इंडियन क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का अपना तीसरा टाइटल जीता है.जिसको लेकर जबलपुर में भी जमकर जश्न का माहौल बना और लोग सड़कों पर उतर आए ।शहर के मालवीय चौक, बड़ा फुहारा, कमानिया गेट, गौरीघाट में लोगों ने जमकर आतिशबाजी कर जश्न मनाया. जश्न को देखकर लग रहा था कहीं न कहीं शहर में दिवाली मनाई जा रही है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे, जो अपने साथ ट्राफी लेकर आ गए. तो कुछ घर में रखे स्पीकर लेकर चौराहे में पहुंच गए और अपने परिवार के साथ मिलकर इस जीत का जश्न मनाया.लगातार तिराहे और चौराहों में लग रही भीड़ और और रैली के चलते पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा. इंडिया की जीत के जश्न के बाद एक तरफ लोग आतिशबाजी कर जश्न मना रहे थे. तो वहीं दूसरी तरफ जबलपुर पुलिस भीड़ को संभाल रही थी. कहीं न कहीं यह दृश्य देखकर सभी हैरान थे कि शायद ऐसा पहला मौका था, जब जनता बेकाबू थी और पुलिस संस्कारधानी की खुशी देखकर कुछ नहीं कर पा रही थी. लिहाजा संस्कारधानी की खुशी के आगे पुलिस को भी घुटने देखना पड़ा.






