जबलपुरमध्य प्रदेश
कुएं की पट्टी में बैठा बालक गिरा, पिता ने भी कुएं में लगाई छलांग पर बच्चे ने तोड़ दिया दम

जबलपुर।कुँए की पट्टी में बैठा बालक अचानक कुँए में गिर गया ,वहीँ घटना के तत्काल बाद बालक को बचाने के लिए बालक का पिता भी कुँए में कूद गया मोहल्ले वालों की मदद से रस्सी व काँटा डालकर किसी तरह बच्चे को निकाला गया इलाज के लिए बच्चे को एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया,लेकिन बच्चे ने आखिर दम तोड़ दिया,
ये है मामला
मामला खितौला थाना क्षेत्र का है टी आई जगोतिन मसराम ने बताया की समर पिता ॐ कुशवाहा उम्र 8 साल निवासी खितौला लखराम मोहल्ला बॉर्ड नंबर 13 आज शाम 6 बजे लगभग कुँए की पट्टी में बैठा था उसी दौरान वह 125 फुट गहरे कुँए में गिर गया ,परिजनों ने बालक को कुँए से निकालकर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में ले गए जहां पर इलाज के दौरान बालक ने दम तोड़ दिया ,सूचना पर पहुँची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच सुरु कर दी है,