कुंडलपुर सड़क हादसा : जबलपुर लाए जा रहे शव, शोक में डूबे परिजन
जीप को ओव्हरटेक करते समय हुआ हादसा, दो की मौत, एक घायल

जबलपुर यश भारत । पटेरा थाना अंतर्गत कुंडलपुर में चल रहे महामहोत्सव में शामिल होने जबलपुर से रवाना हुए तीन बाइक सवार भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। जीप को ओवरटेक करते समय तीनों जीप के नीचे आ गए जिसमें दो व्यक्तियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि 1 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। मामले में पटेरा पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर, दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए है। कुछ ही घंटों में शव जबलपुर पहुंच जाएंगे। इस भीषण सड़क हादसे के बाद परिजन शोक में डूब गए है।
जानकारी अनुसार पटेरा थाना प्रभारी एसबी मिश्रा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जबलपुर के विपिन पिता चंद्रकुमार जैन निवासी गढ़ा फ ाटक जबलपुर अपने साथी राजेंद्र जैन निवासी गढ़़ा फ ाटक जबलपुर के साथ कुंडलपुर महामहोत्सव में बाइक से शामिल होने आए थे। बाइक में दमोह निवासी शुभम गुप्ता भी सवार था जो वर्तमान में जबलपुर में निवासरत है।
देव डोंगरा में हादसा
थाना प्रभारी मिश्रा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पटेरा थाना अंतर्गत देव डोंगरा में जीप को ओवरटेक करते समय बाइक और जीप की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार तीनों युवक जीप के टायरों के नीचे आ गए । हादसे में विपिन जैन और राजेंद्र जैन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि शुभम गुप्ता की हालत नाजुक बताई जा रही है । पुलिस ने मर्ग कायम कर, मौके से जबलपुर में निवासरत मृतकों के परिजनों को सूचित किया। जिसके बाद आज दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए गए।