कुंडम हत्याकांड : जवारा विसर्जन के दौरान कुछ बच्चियों को आया था भाव, नहीं उतार पाने पर हत्या चार से पांच संदेहीयों के नाम आए सामने;

जबलपुर. यश भारत कुंडम थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति पर डंडे पत्थर से वारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को एक पेड़ पर फंदे में लटका दिया और भाग गए। मामले में पुलिस ने तफ्तीश की तो 4 से 5 संदेहीयों के नाम सामने आए हैं जिनसे पुलिस सख्ती के साथ पूछताछ कर रही है पूरा मामला टोने टोटके के चक्कर में संदेह के आधार पर वारदात को इंगित कर रहा है लोगों ने रक्तरंजित शव को पेड़ में झूलते देखा तो सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा। शव को पीएम के लिए भेजा। प्रकरण दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। गंभीर वारदात की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा भी घटनास्थल पर पहुंचे थे। बारीकी से जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। पुलिस के अनुसार निवास रोड पर ग्राम उचेहरा में खेरमाई मढिया के पास एक व्यक्ति का शव लटका मिला। मौके पर पहुंचने पर ग्रामीणों की भीड़ थी। भीड़ में शामिल विमला बाई बरकड़े ने मृतक की पहचान अपने पति सुनील बरकड़े (52) के रूप में की। प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि झाड़ फूंक के संदेह में मृतक की हत्या की गई है। जहां शव बरामद हुआ है वहां पास में एक मढ़िय़ा है। जहां गांव के लोग धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होते हैं।
पुलिस को मृतक की पत्नी ने बताया कि रात को गाँव के मन्नू उलाडी, फ़ूलसाह और गाँव के कुछ अन्य लोग उसके पति को बुलाकर ले गए थे। जाते समय दुर्गा मंच के पास उसके पति के साथ धक्का मुक्की और मारपीट कर रहे थे। इसके बाद मढिया की तरफ ले गए। फिर रात भर वापस नहीं लौटें।