जबलपुरमध्य प्रदेश
कुंडम में संदिग्ध मौत से उठा पर्दा: सर्पदंश से गई थी महिला की जान

जबलपुर यश भारत |कुंडम में महिला की संदिग्ध लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था पुलिस ने मर्ग कायम कर जब मामले की पड़ताल की तो पता चला कि महिला को खेत में जहरीले सर्प ने डस लिया था जिसके कारण उसकी वहीं मौत हो गई थी|
कुंडम पुलिस ने मामले जानकारी देते हुए बताया कि मूलत:डबरा कला के रहने वाली सोमवती भाई पति फेरन सिंह 49 वर्ष अपने पति के साथ भोपाल में रहकर करीब 10 वर्षों से मजदूरी करती थी जो 15 जनवरी 2022 को अपने मायके सलैया आ रही थी लेकिन रिश्तेदारी में कुंडम मैं गई थी मर्ग कायम कर जब पीएम कराया गया तो रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि खेत में जाते समय जहरीले सर्प के डसने से उसकी मौत हुई है पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है|