SPMCHP231-2 Image
जबलपुरमध्य प्रदेश

कुंडम में लाखों रुपए की सागौन की लकड़ी जप्त: हरे भरे पेड़ों की अवैध कटाई कर गोदाम में बना रहे थे फर्नीचर

जबलपुर यश भारत l वन परिक्षेत्र कुंडम अंतर्गत वन विभाग की टीम ने हरे भरे पेड़ों को काटकर अवैध रूप से लाखों रुपए की रखी हुई सागवान की लकड़ी जप्त की है आरोपी चोरी की लकड़ी से फर्नीचर निर्माण का कार्य कर रहे थे, जैसे ही टीम ने दबिश दी तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया मामले की करवाई जा रही है।

 

जानकारी अनुसार वनमण्डल अधिकारी जबलपुर के निर्देशन में उप वनमण्डल अधिकारी सिहोरा द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर सर्च वॉरंट जारी किया गया था जिसके पालन में परिक्षेत्र अधिकारी कुंडम महेश चंद्र कुशवाह द्वारा दल गठित कर ग्राम झिरमिला में पंजी यादव के घर दबिश दी गई जिसमें आरोपी के घर में अवैध रूप से फर्नीचर निर्माण होते पाया गया मौके पर सागौन काष्ठ एवं औजार जप्त किए एवं वन अपराध पंजीबद्ध किया । विस्तृत जांच जारी है।

जंगलों को किया तहस-नहस

जानकारों की मार तो कुंडम परिक्षेत्र के अंतर्गत कुछ वर्षों पहले सागौन की बहुतायत में लकड़ी पाई जाती थी लेकिन आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में छिपे सागवान तस्कर लगातार जंगलों की अवैध कटाई का तहस-नहस करने का काम कर रहे हैं। वन विभाग की पेट्रोलिंग टीम को भी जंगलों की बहुतायत में कटाई का पता है लेकिन तस्कर इतने साथ रहे की जंगलों की अवैध कटाई कर फरार हो जाते हैं।

फर्नीचर गोदाम को बेचते हैं पूरा माल

सागौन जंगल की एक बेस कीमती लकड़ी है जिससे फर्नीचर सहित अन्य लकड़ी का साजो सामान बनाया जाता है। मूल्य अधिक होने से सागवान के पेड़ की अवैध कटाई जारी है। जिससे जंगल का संतुलन भी अब बिगड़ रहा है। सागौन तस्कर चोरी छुपे रात में अवैध लकड़ी की कटाई कर फर्नीचर गोदाम तक बड़ी ही आसानी से पहुंचा देते हैं जहां से फर्नीचर निर्माण होता है और फिर फर्नीचर संचालक और सागवान तस्करों के बीच लाखों का बंदर बांट होता है। वन विभाग के पास अनेक मामले ऐसे पेंडिंग है जहां सागौन तस्कर आज भी फरार हैं और चोरी छुपे अवैध कटाई का खेल , खेल रहे हैं।

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
SPMCHP231-2 Image