जबलपुरमध्य प्रदेश
कुंडम में रेस्क्यू दल से बचकर भागा तेंदुआ, क्षेत्र में मुनादी कराकर की जा रही पेट्रोलिंग

जबलपुर यश भारत। कुंडम अमझर घाटी के बिछुआ ग्राम में आज एक तेंदुआ खेत की फेंसिंग में फस गया जिसके बाद वन विभाग की टीम ने तत्काल डॉक्टरों की टीम और रेस्क्यू दल को घटनास्थल बुलाया लेकिन उसके बाद तेंदुआ अचानक फेंसिंग के कटीले तारों से अपने आप को छुड़ाकर भाग गया इसके बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है।
रेंजर महेश चंद्र कुशवाहा ने बताया कि और रेस्क्यू किया जा रहा था लेकिन तेंदुआ फेंसिंग तारों से छूटकर मौके से भाग गया और अन्य ग्रामों की ओर गया है इसके बाद क्षेत्र में मुनादी कराकर पेट्रोलिंग की जा रही है लोगों को जंगल ना जाने की नसीहत दी जा रही है। विभाग ने बताया कि दल को देखकर तेंदुआ घबरा गया और बचकर भाग गया जो घायल अवस्था में है, जिसे रेस्क्यू करने की पूरी कोशिश की जा रही है।