कुंडम में बहू ने पति-ससुर से कहा समझ जाओ अभी वक्त है, नहीं माने तो थाने में करा दी एफआईआर

जबलपुर, यशभारत। कुंडम में एक विवाहिता ने घर न बिखरें इसलिए कई बार कोशिश की, पति-ससुर को समझाया, घर के अन्य सदस्यों को भी समझाइश दी परंतु घर के लोग नहीं माने और बहू के साथ रोजाना मारपीट करते आ रहे थे। इससे तंग आकर बहू ने कुंडम थाना पहुंचकर सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी।
कुंडम पुलिस ने बताया कि ग्राम सुपावारा निवासी 25 वर्षीय कंचन गुप्ता की शादी धर्मेद्र गुप्ता के साथ हुई थी। शादी के बाद पति धर्मेंद्र एवं ससुराल वाले सुरेश गुप्ता, मीना गुप्ता एवं निक्की गुप्ता द्वारा कई दिनों से घरेलू बातों को लेकर परेशान किया जाने लगा। कई बार कंचन ने अपने पति धर्मेंद्र एवं ससुराल वालों को समझाने की कोशिश की, लेकिन उन पर कोई फर्क नहीं पड़ा। बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम को करीब 6 बजे कंचन गुप्ता के साथ उसके पति धर्मेंद्र एवं अन्य ससुराल वालों ने घरेलू बातों को लेकर फिर से विवाद किया और मारपीट कर दी जिसके बाद पीडि़ता ने थाने पहुंचकर सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। डीएसपी ग्रामीण अपूर्वा किलेदार ने बताया कि पीडि़ता की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण तालाश की जा रही है।