कुंडम में बजाज गाड़ी शोरूम के मैनेजर से लूट: 6 बदमाशों ने ओवरटेक कर वारदात को दिया अंजाम

जबलपुर, यशभारत। कुंडम में बजाज बाइक गाड़ी शोरूम के मैनेजर और उसके साथी को बाइक सवार 6 बदमाशों ने लूट लिया। मैनेजर और साथी के पास बाइक बिक्री की राशि और खुद के मिलाकर करीब 94 हजार रखे थे। घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब मैनेजर अपने साथी के घर लौट रहा था। पीड़ित की शिकायत पर कुंडम पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
कुंडम पुलिस के अनुसार बरेला पहाड़ीखेड़ा निवासी ओमप्रकाश पटेल नर्मदा मोटर्स बजाज शोरूम में मैनेजर है। वह लहंगी निवासी सुनील लोधी के साथ उसकी बाइक से शोरूम गया था। दिन भर की कमाई की राशि लगभग 90 हजार रुपए एक बैग में रखकर वह घर के लिए निकला था। दोनों के पर्स में भी लगभग 4 हजार रुपए थे।
बंजारी माता मंदिर के पास बदमाशों ने दी वारदात को अंजाम
दोनों बाइक से कुंडम के सकरी गांव के बंजारी माता मंदिर के नीचे पहुंचे थे। तभी पीछा करते हुए दो बाइक से 6 बदमाशों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया। आरोपियों ने बेसबॉल व हॉकी से दोनों के साथ साथ बेरहमी से मारपीट की और बैग, दो मोबाइल, उनके पर्स छीन कर फरार हो गए। दोनों किसी तरह बंजारी माता मंदिर तक पहुंचे।
पुजारी से मोबाइल मांग कर पुलिस को दी सूचना
पुजारी को आपबीती सुनाकर उसका मोबाइल मांगा और कुंडम पुलिस को लूट की खबर दी। कुंडम पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर जांच में लिया है। टीआई कुंडम प्रताप मरकाम के मुताबिक लूट प्रकरण की जांच में अहम क्लू मिले हैं। कुछ संदेहियों को उठाया गया है। पूछताछ जारी है। बुधवार तक प्रकरण में खुलासा कर लेंगे।