कुंडम में तलबारबाजी के बाद दुकान को किया आग के हवाले : एफआईआर दर्ज….देखें वीडियो….

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर के सदाफल गाँव मे देर रात एक युवक के घर पर आगजनी करते हुए पथराव कर दिया गया। पुरानी रंजिश के चलते सुबह तलबारबाजी भी हुई थी, जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर कुण्डम थाने का स्टाफ पहुँचा पर तब तक आरोपी मौके से फ रार हो चुके थे। य पुलिस ने शिवा ठाकुर की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है हालांकि पुलिस का कहना है कि घटनाक्रम की जाँच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की दोपहर को सदाफ ल गाँव का रहने वाला शिवा ठाकुर अपने साथियों के साथ कुण्डम पहुँचा और तलवार से फर्नीचर व्यापारी विनीत साहू के ऊपर हमला कर दिया। घटना में विनीत साहू के हाथ में गम्भीर चोटे आई है। विनीत साहू को जबलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया यह जा रहा है कि इसी घटना के बाद मंगलवार की रात को शिवा ठाकुर के घर पर पथराव और आगजनी की वारदात को अंजाम दिया गया है।
लंबे समय से चला आ रहा था विवाद
घटना को लेकर कुण्डम थाना पुलिस ने बताया कि शिवा ठाकुर और विनित साहू की लंबे समय से रंजिश चली आ रही है। इससे पहले भी शिवा ठाकुर ने विनित से विवाद किया था। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद से गाँव मे दहशत बनी हुई है।