कुंडम मर्डर कांड का खुलासा : 29 दिन बाद 4 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, काले जादू के शक में अधेड़ को मारकर पेड़ से लटकाया

जबलपुर। कुंडम थाना क्षेत्र में एक अधेड़ को काले जादू के शक में डंडे-पत्थर से वारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को एक पेड़ पर फं दे में लटका दिया और भाग गए। 12 अप्रैल 2022 सोमवार को लोगों ने रक्तरंजित शव को पेड़ में झूलते देखा तो सनसनी फैल गई। आज मंगलवार को करीब 29 दिन बाद पुलिस को सुराग मिला कि आरोपी गांव में ही है, जिसके बाद करीब तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को दबोच लिया है। जो लगातार पुलिस को चकमा देकर, रिश्तेदारों के यहां शरण लिए हुए थे। इस दौरान ग्रामीणों का विरोध भी पुलिस को झेलना पड़ा। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।
कुंडम थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि निवास रोड पर ग्राम उचेहरा में खेरमाई मढिय़ा के पास एक व्यक्ति का शव लटका मिला था। मौके पर पहुंचने पर ग्रामीणों की भीड़ थी। भीड़ में शामिल विमला बाई बरकड़े ने मृतक की पहचान अपने पति सुनील बरकड़े (52) के रूप में की। प्रारंभिक छानबीन में पता चला है कि झाड़-फूंक के संदेह में मृतक की हत्या की गई है। जहां शव बरामद हुआ है वहां पास में एक मढिय़ा है। जहां गांव के लोग धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होते हैं।जेपी वर्मा के नेतृत्व में निरीक्षक कमल सिंह उईके की 12 सदस्य टीम द्वारा उक्त कार्रवाई की गई।
ये है आरोपी
1. अनिल कुमार उलाड़ी पिता उत्तम सिंह उलाड़ी 28 साल
2. पतिराम बरकड़े, पिता स्व. दिविया बरकड़े उम्र 58 साल
3. स्वरुप सिंह कुशराम पिता तितरा सिंह कुशराम उम्र 30 साल
4. तितरा कुशराम पिता स्व. सुम्मत कुशराम उम्र 60 साल, सभी निवासी ग्राम उचेहरा
तंत्र-मंत्र के अंधविश्वास में उतार दिया मौत के घाट
पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि मृतक को काले जादू में महारथ हासिल था। वह किसी को भी अपने मंत्रों के प्रभाव से बाधा उत्पन्न कर सकता था। इसी अंधविश्वास में आकर आरोपियों ने एकराय होकर पहले तो मृतक के साथ जमकर मारपीट की और फिर डंडे और पत्थरों से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं जब आरोपियों का मन नहीं भरा तो उसे खेरमाई के पास लगे पेड़ से लटका दिया और फिर कुछ धार्मिक टोटके कर घर चले गए। जिसके बाद पुलिस ने तफ्तीश कर आरोपियों को दबोच लिया ।