जबलपुरमध्य प्रदेश

किसान को बंधक बनाकर की मारपीट :तोड़ दिए दोनों पैर

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर यश भारत |सहजपुर की मंडी से मटर बेचकर ट्रैक्टर से घर वापस लौट रहे किसान को रंजिश के चलते लम्हेटा निवासी व्यक्ति और उसके 2 पुत्रों ने रास्ते में रोक लिया। झगड़ा करते हुए आरोपी ने एकराय होकर किसान को खेत में बने कमरे में ले गए और लाठी से ताबड़तोड़. प्रहार कर किसान के दोनों पैर तोड़ दिए।चीख-पुकार और भारी हंगामा की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने पीड़ित किसान के बेटे को मोबाइल फोनपर वारदात की जानकारी दी। किसान का बेटा मौके पर पहुंचा तो देखा कि उसके पिता को आरोपी जमकर पीट रहे थे। जिसके बाद उसने डायल-100 में ‘कॉल करने के जआाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। जिसके बाद तत्काल घायल को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है डाक्टरों ने बताया कि घायल के दोनों पैर में गंभीर चोट आई हैं, दोनों पैरों में प्लास्टर लगाया गया है। बेलखेड़ा पुलिस आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उनकी तलाश कर रही 50 वर्षीय किसान बख्तू सिंह लोधी के बेटे गणेश सिंह निवासी इमलिया पठरा ने बताया कि शुक्रवार को उसके पिता मटर बेचने सशजपुर मंडी गए थे। मंडी से मटर बेचने के बाद वह अपने ट्रैक्टर से घर लौट रहे थे। गांव पहुंचने से पहले लम्हे टा के पास पिता ट्रैक्टर लेकर खड़े थे तभी दीपक पटेल, जित्तु पटेल और उसके पिता यहां पहंच गए। तीनों पुराने विवाद को लेकर झगड़ा करने लगे तभी पिता के विरोध करने पर तीनों एक राय होकर उसे खेत मैं बने एक कमरे में लेकर लाठियों से पीट-पीटकर बख्तु सिंह के दोनों पैर तोड़ दिए। पैर के अलावा उसकी पीठ में भी बहुत चोट है। घायल के बेटे गणेश ने बताया कि आरोपी हत्या करने के इरादे से पिता को पीट रहे थे। वारदात के बाद से ही पिता बेहोश हैं | पुलिस का कहना है कि घायल के बयान दर्ज करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button