जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
किसानों को खाद का संकट : पुलिस तैनात, आधी रात से अपनी बारी का कर रहे इंतजार…. एसडीम तहसीलदार ने संभाला मोर्चा

रीवा| खाद को लेकर किसानों में आक्रोश है लम्बी लम्बी कतार और घंटों की मेहनत के बाद एक या दो बोरी खाद मिलने पर किसान परेशान हैं जिसे देखते हुए प्रशासन ने पुलिस कर्मी तैनात किए हैं वहीं sdm और तहसीलदार मोर्चा संभाले हुए हैं आधी रात से कतारों में अपनी पारी का इंतजार करना किसानों को अखर रहा हैl
जिसे लेकर आपस में झूमा झटकी और विवाद हो रहे हैं किसान प्रशासन पर आरोप लगा रहे हैं जबकि दूसरी ओर कृषि उपज मंडी के अधिकारी जवाब देने से बच रहे हैं किसानों का कहना है कि बुवाई के समय ही खाद की संकट खुलकर समाने दिखाई देता है वही टोकन सिस्टम लागू किया है जो कारगर साबित होता नजर नहीं आता जबकि खाद वितरण के लिए अलग अलग स्थान पर व्यवस्था है उन सब के बावजूद किसान परेशान हैं उनका कहना है कि कर्मचारियों की मिलीभगत की वजह से कृत्रिम खाद संकट है l