कियोस्क सेंटर से 20 लोगों से करीब 25 लाख रुपए की ठगी : आरोपी मौके से फरार …मच गया हड़कंप पुलिस जांच में जुटी
ग्वालियर l ग्वालियर में लाखों रुपए की ठगी का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है इसके बाद पुलिस भी अचरज में पड़ गई हैl सिरोल में एसबीआई का कियोस्क संचालित करने वाला एक दंपति करीब 20 लोगों से 25 लाख रुपए से ज्यादा हड़पकर फरार हो गया है। 21 अक्टूबर को कियोस्क संचालक दंपति के मकान खाली कर गायब होने के बाद लोगों को ठगी का पता लगा है। जब वह बैंक पहुंचे तो पता लगा कि कियोस्क संचालक कस्टमर को बैलेंस चेक कराने के लिए थंब इम्प्रेशन लगवाता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हैl
कस्टमर को लगता था कि वह बैलेंस चेक करवा रहा है, लेकिन वह कैश निकाल रहा होता था। घटना सिरोल थाना क्षेत्र के पवनसुत कॉलोनी हुरावली की है। अभी तो 20 लोग ही सामने आए हैं, लेकिन आशंका है कि आधा सैकड़ा से ज्यादा लोगों को आरोपी दंपति ने ठगा है।
सिरोल थाना क्षेत्र के फूटी कॉलोनी निवासी 21 वर्षीय राखी पुत्री प्रकाश चौखटिया छात्रा है। उसके माता-पिता ने वर्ष 2016-17 में उसका खाता हुरावली में एसबीआई बारादरी के कियोस्क सेंटर पर खुलवाया था। साथ ही राखी के मां-पिता का खाता भी यहां था। राखी के अकाउंट में 50 हजार रुपए, जबकि उसके पिता के अकाउंट में 50 हजार रुपए और मां के अकाउंट में 2.60 लाख रुपए जमा थे। इस कियोस्क सेंटर का संचालन अर्चना गांगिल और उसका पति नीलेश गांगिल करते थे।