काेरोना संक्रमित परिवार के घर चोरी:दो दिन पहले मां की हो गई थी मौत, पिता-बहन अस्पताल में जूझ रहे जिंदगी और मौत से

जबलपुर, यशभारत। गोहलपुर क्षेत्र में चोरों ने एक ही रात दो सूने घरों को निशाना बनाया। एक घर कोरोना संक्रमित का है। इस संक्रमित परिवार में दो दिन पहले ही एक महिला की मौत हुई थी। उसके पति व बेटी अस्पताल में हैं। बेटा उनकी देख-रेख में लगा है। इसी बीच सूना घर पाकर चोर नकदी सहित लाखों के जेवर समेट ले गए।
जानकारी के अनुसार गोहलपुर नंदन विहार कॉलोनी संस्कार स्कूल के सामने शशांक सिंह का घर है। दो दिन पहले उसक मां का कोरोना से निधन हो गया है। उसके पिता वीरेंद्र सिंह और बहन भी संक्रमित हैं। दोनों को लेकर वह विक्टोरिया अस्पताल में पड़ा हुआ है। उसका घर सूना पाकर चोर ताला तोड़कर अलमारी में रखे तीन लाख रुपए नकदी सहित दो लाख के जेवर समेट ले गए।
दूसरे घर में ढाई लाख की चोरी
चोरों ने इसी क्षेत्र के शास्त्री बिहार में संदीप तिवारी के घर को भी निशाना बनाया। चोरों ने उसके घर का ताला तोड़कर 10 हजार रुपए नकदी सहित सोने-चांदी के जेवर समेट ले गए। चोरी गए जेवरों की कीमत लगभग ढाई लाख रुपए बताई जा रही है। गोहलपुर पुलिस ने दोनों चोरी के प्रकरण में एफआईआर दर्ज कर जांच में लिया है।
रांझी में एक मंदिर व सूने घर में चोरी
रांझी क्षेत्र के सर्रापीपल स्थित भल्लू रजक के घर का ताला तोड़कर चोर 12 हजार रुपए नकदी और जेवर समेट ले गए। भल्लू परिवार के साथ रिश्तेदारी में गया था। वहीं रांझी में ही चोरों ने दुर्गा मंदिर के प्रवेश द्वार का ताला तोड़कर दानपेटी में में चढ़ावे का 25 हजार रुपए पार कर दिया। पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।