जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
कार का शीशा तोड़कर डेढ़ लाख रूपये से भरा बैग पार : चाय पीने चला गया था कार चालक …. मच गया हड़कंप
सतना यश भारत | सतना मे दिनदहाड़े कार का कांच तोड़कर डेढ़ लाख रुपए रुपए चोरी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, पीड़ित कार चालक चाय पीने चला गया था , तभी आरोपियों ने मौका देखकर रकम पार कर दी ।इस मामले की, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही हैl
जानकारी के अनुसार नगर मोड़ कटारे कंप्यूटर के पास अज्ञात बदमाशों ने कार का कांच तोड़कर कार में रखे डेढ़ लाख रुपए से भरा बैग पार कर दिया, फरियादी गुलाम कादिर ने बताया कि कार खड़ी कर चाय पीने चला गया जब वापस आकर देखा तो गाड़ी का कांच टूटा हुआ था, फरियादी ने मामले की शिकायत कोलगवा थाने मे दर्ज कराई है।